Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

प्रमुख धार्मिक संस्थानाें के धर्मगुरुओं ने की जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना

जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक...



जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने सभी धर्मगुरुओं का आह्वान किया है कि वे सक्रियता के साथ आगे आयें और समाज को वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस कठोर समय में अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित करें।


जिला कलक्टर सोमवार को जिला कलक्टे्रट सभागार में प्रमुख धार्मिक संस्थानों के धर्मगुरुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी धर्मगुरु सोशल मीडिया के जरिये समाज को सामाजिक दूरी बनाये रखने, आने वाले उत्सवों, पर्वों और रमजान के महीने में घर में ही रहने तथा घर में भी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने का संदेश दें। उन्होने कहा कि धर्मगुरुओं के आह्वान से जनता जागरुक होती है। लोगों को इस कठोर समय में मानसिक रुप से मजबूत करने में उनकी भूमिका अहम है। 


डॉ.जोगाराम ने कहा कि जिला प्रशासन कि कोशिश है कि हर जरूरतमंद के पास आवश्यक वस्तुएं पहुंचें। जिला प्रशासन का कंट्रोल रुम 24 घण्टे संचालित हो रहा है और आने वाली हर समस्या का समाधान किया जा रहा है।  


पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम लगातार कार्य कर रहे हैं। लॉकडाउन में आने वाले उत्सवों में लोगों को अनुशासन बनाये रखने के लिये प्रेरित करने में धर्मगुरुआें की अहम भूमिका है, क्योकि अनुशासन बनाये रखना ही इस महामारी को रोकने का एक मात्र कारगार उपाय है। लॉकडाउन के दौरान किसी धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी। केवल उस स्थल का रख रखाव रखने की अनुमति होगी। सभी धर्मगुरू लोगों को सोशल मीडिया के जरिये अपील करें की लोग अपने घराें में रहें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें और आने वाले सभी पर्वों पर अनुशासन बनाये रखें।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर इकबाल खान (प्रथम) एवं पुरुषोत्तम शर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार