Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

श्री कृष्ण बलराम मंदिर की 8वीं वर्षगांठ पर मनाया गया मंदिर का पाटोत्सव


जयपुर। अक्षय पात्र परिसर जगतपुरा में स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में आठवां पाटोत्सव का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर के प्रबंधन ने एक सप्ताह के कार्यक्रम को केवल एक दिन में संपन्न किया। इस उत्सव में केवल मंदिर के सेवारत ने ही भाग लिया। जन सामान्य के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई। मन्दिर मे दिनभर हरि नाम संकीर्तन आयोजन किया गया तथा भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए।


आज से आठ वर्ष पूर्व गंगा सप्तमी के शुभ दिन श्री श्री कृष्ण बलराम की अर्च विग्रह मंदिर में स्थापित की गई थी। मंदिर के अध्यक्ष चंचला पति दास ने बताया कि श्री श्री कृष्ण बलराम जी का विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक किया गया। प्रात: काल के समय सुदर्शन पूजा एवं विशेष यज्ञ का आयोजन किया गयां इस पूरे कार्यक्रम को मंदिर के ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूटुब चैनल पर लाइव जारी किया गया।


श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 8वे पाटोत्सव पर खाद्य मंत्री रमेश मीणा शामिल हुए एवं भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही  इस कठिन समय में उन्होंने भगवान श्री कृष्ण बलराम से जनता की कल्याण के लिए प्रार्थना की। अध्यक्ष चंचला पति दास ने बताया की कोरोना महामारी के समय में लॉक डाउन का सदुपयोग मानवता एवं विश्व कल्याण में करने के लिए हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर द्वारा महा जप यज्ञ का आयोजन दिनांक 16 अप्रैल से 3 मई तक किया जा रहा है। इस महा जप यज्ञ में सोशल मीडिया के माध्यम से संपूर्ण भारतवर्ष से जुड़े सभी भक्तों को अपने-अपने घरों से इस यज्ञ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।  इस महा जप यज्ञ में  108000 माला (18 करोड भगवान के नाम) का जप करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमे से अभी तक एक लाख माला जप हो चुका है।


मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि इस  महा जप यज्ञ  में कुल 2000 भक्तों ने सर्वाधिक उत्साह से भाग लिया जो राजस्थान के विभिन्न भागों से जैसे जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर एवं उदयपुर से थे।


 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार