फिल्म अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन, जयपुर में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को निधन हो गया। वो 85 साल की थी। टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम की तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं थी। उन्होंने जयपुर के कर्बला मोड रामगढ़ रोड स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली।
जानकारी अनुसार इरफान खान की मां वैसे तो स्वस्थ थी लेकिन शनिवार सुबह अचानक ही उनकी तबियत बिगड़ गई। उनके निधन का समाचार मिलते ही टोंक में रहने वाले उनके परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। इरफान खान की माता पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। इरफान खान के माता-पिता टोंक के रहने वाले थे। इरफान का बचपन भी टोंक में ही बीता है। इस समय इरफान भी लम्बे समय से बीमारी की हालत से गुजर रहे हैं। उनके लिए ये समाचार बेहद दु:खद है।
Comments
Post a Comment