Featured Post
लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने पर 13 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार
- Get link
- Other Apps
जयपुर। प्रदेश में लॉक डाउन का उल्लंघन कर अकारण घूमते पाये गये करीब 10 हजार लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत प्रिवेंटिव अरेस्ट किया गया। पूरे राज्य में 13 हजार से अधिक ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने महामारी के चलते कानून को तोड़ा है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राज्य में लॉक डाउन घोषित कर धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1575 मुकदमे दर्ज कर 3 हजार 687 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 173 मुकदमे दर्ज कर 247 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
सोनी ने बताया कि इस दौरान अकारण घूमते पाये गये 2 लाख से अधिक वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर 1 लाख 10 हजार वाहनों को जब्त किया गया और 03 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया है। काला बाजारी करने वाले लोगो पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी करते पाये गये दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 111 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सोनी ने बताया कि राज्य में पुलिस व होमगार्ड के लगभग 1 लाख जवान जिला प्रशासन व अन्य विभाग के साथ मिलकर आमजन को महामारी से बचाने मुस्तैदी से जुटे हुए है। राज्य के 20 जिलों में 90 से ज्यादा ऐसे थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है, जहां हॉट स्पॉट है। इन क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैदी से नियमों की पालना करवाने में लगी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि लॉक डाउन के नियमो की पालना करे, घर पर रहे। बहुत जरूरी हो तो परमिशन लेकर मास्क लगाकर बाहर निकले, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment