Top News

हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बलराम जयंती धूमधाम से मनाई गई


जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में सोमवार को बलराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री कृष्ण बलराम को नव पोषाक धारण कराये  एवं 108 भोग अर्पित  किये गए | भगवान का विशेष अभिषेक किया गया एवं कीर्तन के साथ पालकी उत्सव मनाया गया  | लॉक डाउन के चलते भक्तो ने  मंदिर के यूट्यूब (HarekrishnaJaipur) , फेसबुक चैनल के माध्यम से कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया |


श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए तैयारिया प्रारंभ


मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव के लिए भी तैयारिया प्रारंभ हो चुकी है |  श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में देश-विदेश से भक्त ऑनलाइन भाग ले पाएंगे | कार्यक्रम संस्कार टीवी , यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से 12 अगस्त को रात्रि 10 बजे से श्री कृष्ण बलराम के दर्शन, महाअभिषेक, पालकी उत्सव एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गाए गए कृष्ण भजन घर बठे देख सकेंगे|


Post a Comment

Previous Post Next Post