Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें - कलराज मिश्र

वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस (वर्चुअल) में लंदन, अमेरिका, कनाडा, इटली के प्रतिनिधि हुये शरीक 


राष्ट्र हित और ब्राह्मण हित पर हुआ चिंतन , 5 लाख से अधिक ब्राह्मणों ने देखा कार्यक्रम 



जयपुर। ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें और देश को आगे बढाने मे ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ये विचार आज सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित वर्चुअल वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस में जयपुर में राजभवन से सम्बोधित करते हुये राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहे। 


इस अवसर पर कोरोना के इस काल खण्ड में ब्राह्मण की उपयोगिता अग्रणी रही है और सदैव ब्राह्मणों ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। 


इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन काल से सभी जाति समाज को साथ लेकर चला है और अब आवश्यकता इस बात की है कि बदली हुई परिस्थितियों में उसे स्वंय पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। जब ब्राह्मण आगे बढेगा तो निश्चित रूप से देश का विकास होगा। 


इस अवसर लंदन के सांसद डाॅ. विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वे भवन्तु सुखिन की भावना के साथ काम करें और समाज को संगठन की शक्ति के साथ आगे बढना चाहिए। 


इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फैडरेषन के चैयरमेन पं. मांगेराम शर्मा ने सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा की जा रही गतिविधियों की भूरी- भूरि प्रशंसा की । 


वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के चैयरमेन डाॅ. दिवाकर शुक्ल ने लंदन से संबोधित करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा चलाये जा रहे छात्रवृति कार्यक्रम और सामूहिक विवाह कार्यक्रम की प्रशंसा की है। 
इस अवसर पर कनाडा से वर्ल्ड ब्राह्मण फैडरेषन के कनाडा चैप्टर के चैयरमेन डाॅ. आजाद कौशिक ने बदलते सामाजिक परिवेश में ब्राह्मणों की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। 


इस अवसर पर अमेरिका से ईशा वेदिक फाउण्डेषन, के फाउडिंग प्रेसिडेंट डाॅ. ओम शर्मा, इटली से ग्लोबल ब्राह्मण फैडरेषन के प्रेसिडेंट नरिसंत शर्मा एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रेसिडेंट संतोष शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किये। 


साथ ही इस अवसर पर कोरोना का इस काल खंड में भारतीय सनातन संस्कृति से सबको जोड़ने का आह्वान किया गया । 


महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इस अवसर पर कुछ प्रस्ताव भी रखे ! 
इस वर्ल्ड ब्राह्मण कांफ्रेंस को देश की विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने अपने-अपने फेसबुक पेज से वर्चुअल लाईव भी किया जिसमें 5 लाख से अधिक लोग भी जुडे।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार