अग्निशमन टीम ने बच्चों को आग पर काबू पाने एवं श्वसन क्रिया से व्यक्ति की जान बचाने के गुर सिखाएं...
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की ओर से आयोजित 10 दिवसीय बाल अभिरूचि शिविर का सोमवार को शिक्षाविद् एल.सी. भारतीय एवं अग्निशमन सहायक अधिकार शुभम शर्मा ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्लब मुकेश मीणा अध्यक्ष एवं महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
शिक्षाविद् एल.सी.भारतीय ने कहा कि वर्तमान समय में घरों में बच्चे पूरे दिन मोबाइल पर गेम खेलते है। प्रसन्न्ता की बात है, कि इस मशीनरी युग में बच्चे मोबाइल छोड़कर बाल अभिरूचि शिविर में पूर्ण मनोयोग निर्भिक होकर मार्शल आर्ट, कला, पेंटिंग, योग, डांस सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आपने बच्चों को प्रेस क्लब मंच से आगे बढ़ाने का सराहनीय कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का मतलब मनोरंजन है पत्रकारों को जोडकर पारिवारिक गतिविधियों को संचालित करना वास्तव मंें अनूठा कदम है। ऐसे आयोजनों का निरंतर होना आवश्यक है। क्योंकि पत्रकार एवं मशीनरी एक जैसे है पत्रकारों को मशीन की तरह अपने क्षेत्र में काम करना पड़ता है। पत्रकारों के परिजनों को आकाश दीप शिक्षा संस्थान में हमेशा सहयोग दिया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों को छटवें दिन अग्निशमन टीम ने बच्चों को आग को कैसे बुझाएं एवं बचने के उपाय बताएं। आग लगने पर सबसे पहले लोगों को सावचेत करें। टोल फ्री नम्बर 101 पर सूचित करें। धुएं में घिरे होने पर नांक को गीले कपड़े से ढकें ताकि सांस लेने में कठिनाई नहीं हो। लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें। टीम ने आग पर काबू पाने, आगजनी की घटना के दौरान बेहोश व्यक्ति को कैसे रेस्क्यू कर उसकी जान बचाने एवं श्वासन क्रिया से व्यक्ति को बचाने का लाइव (डेमो) प्रदर्शन कर जानकारी दी।
क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा के संयोजन में आयोजित शिविर में सुबह 7 बजे से ही बच्चे योग, डांस, मार्शल आर्ट, संगीत, ड्राईंग, कथक, राजस्थानी लोकनृत्य आदि विधाओं का प्रशिक्षित अध्यापक से ट्रेनिंग ले रहे है। बच्चों के साथ अभिभावकों का योग शिविर में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। योगा में प्रशिक्षणार्थी विभिन्न स्वरों के उच्चारण से मन को प्रसन्न कर रहे है।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य एवं सह-संयोजक विजेन्द्र जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, संतोष कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, विकास आर्य, आयोजन समिति सदस्य सुरेश शर्मा, हरी सिंह चौहान, जितेन्द्र प्रधान, दिनेश जोशी, राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा सहित पत्रकारगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
◾️यह भी देखें...
Comments
Post a Comment