Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

निडर होकर आगे बढ़ो और अपनी मंजिल खुद बनाओ - सोनी

अभिभावक बेटियों के साथ बेटों को भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करें
पिंकसिटी प्रेस क्लब में ग्रीष्मकालीन बाल अभिरुचि शिविर जारी...


जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बी.एल.सोनी ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों का अभिरूचि शिविर देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चे क्रियेटिव एक्टीविटी मार्शल आर्ट, योग, डांस सहित अनेक विधाओं में जुड़े हुए हैं। बच्चे ऊर्जावान होते हैं, इनको सकारात्मक गतिविधियों  से जोड़ना चाहिए। बच्चों के माता-पिता को इनकी समस्याएं सुननी चाहिए तथा उनका समाधान करना चाहिए। बच्चे निडर होकर आगे बढ़ें और अपनी मंजिल खुद बनाएं। बच्चों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करना चाहिए एवं सकारात्मक विषय को देखना चाहिए।

प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने एसीबी महानिदेशक बी.एल. सोनी से प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए पूछा कि हम किस क्षेत्र में आगे बढ़कर देश की सेवा कर सकते हैं ? सवाल के जवाब में सोनी ने कहा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, अर्थात आप हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को आईपीएस, आईएएस, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, जर्नलिस्ट, आर्मी ऑफिसर, पायलट बनने के लिए प्रेरित किया। एक सवाल के जवाब में सोनी ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभिभावकों को बेटियों के समान बेटों को भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए, जो अपराधिक प्रवृति में लिप्त हों। सोनी ने कहा कि बच्चों को अपना भविष्य बनाने के लिए स्वयं अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों पर किसी विशेष क्षेत्र में आगे बढ़ने का दबाव नहीं बनाना चाहिए।

पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मुख्य अतिथि का अभिनन्दन करते हुए शिविर की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि बच्चे अपने विषय को चुनकर निर्भीक होकर पूरे मनोयोग से अनेक विधाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पत्रकारों को पारिवारिक गतिविधियों से जोड़ना हमारा उद्देश्य है।
क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि पिंकसिटी प्रेस क्लब में 01 मई से शुरू हुए अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में क्लब सदस्यों के बच्चे बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही प्रेस क्लब बच्चों की विभिन्न विधाओं से महक उठता है। इसी के साथ बच्चों के अभिभावकों का क्लब में आयोजित योगा शिविर में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। योग में प्रशिक्षणार्थी विभिन्न स्वरों के उच्चारण से मन को प्रसन्न कर रहे हैं।

शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने कहा कि पिंकसिटी प्रेस क्लब में सुबह से बच्चों की चहल-पहल रहती है। बच्चे अपनी-अपनी विधाओं में पारंगत हो रहे हैं। शिविर में बच्चे अनुशासित एवं अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ एवं संयोजक अनिता शर्मा ने मुख्य अतिथि  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बी.एल.सोनी  और अतिथि ए एन रावत को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया l 

इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, राजकुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, दिनेश शर्मा, ‘‘अधिकारी‘‘ जितेश शर्मा, विकास आर्य, आयोजन समिति सदस्य सुरेश शर्मा, हरी सिंह चौहान, जितेन्द्र प्रधान, दिनेश जोशी, विष्णु कुमार सोनी, राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप शेखावत सहित पत्रकारगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।



◾️यह भी देखें...

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार