Featured Post
जयपुर जिला प्रभारी सचिव ने की कोविड संक्रिमतों के उपचार एवं संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा
- Get link
- Other Apps
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय हेल्पलाइन (0141-2205175, 2205176) पर भी चिकित्सक उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इनसे बात कर चिकित्सकीय सलाह ले सकता है...
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त रवि जैन, जेडीए आयुक्त गौरव गोयल एवं जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने हिस्सा लिया। पंत ने जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा से जयपुर में राज्य स्तरीय कोविड हेल्पलाइन 181 से प्रेषित शिकायतों के समाधान के संबंध में जानकारी ली। नेहरा ने उन्हें बताया कि अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। इनके अलावा जिला स्तर पर भी 23 अप्रेल से राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है।
रवि जैन ने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारें में जानकारी देते हुए और अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता बताई। गौरव गोयल ने वर्तमान में जयपुर जिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइ सी यू बैड एवम सामान्य बेड्स की ऑक्यूपेंसी की जानकारी दी। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि समुचित संसाधन बिना चल रहे कोविड हॉस्पिटल की संख्या को कम कर बड़े संसाधन युक्त कोविड अस्पतालों पर फोकस किया जाए। पंत को नेहरा ने घर-घर सर्वे कर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस वाले मरीजों को दवाइयां वितरित किये जाने के बारे में जानकारी प्रदान की। इस पर पंत ने होम क्वारीनटीन में रहे लोगों को फोन पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने की संभावना देखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय हेल्पलाइन (0141-2205175 , 0141-2205176) पर भी चिकित्सक उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इनसे बात कर चिकित्सकीय सलाह ले सकता है।
एसीएस सुधांश पंत ने विभिन्न चिकित्सालयों में नियुक्त किये गए नोडल ऑफिसर्स को पुनः सेंसटाइज कर संसाधनों के अनुकूलतम एवम न्यायोचित उपयोग के लिए निर्देशित किया।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment