Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

जयपुर जिला प्रभारी सचिव ने की कोविड संक्रिमतों के उपचार एवं संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय हेल्पलाइन (0141-2205175, 2205176) पर भी चिकित्सक उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इनसे बात कर चिकित्सकीय सलाह ले सकता है...


जयपुर।
जयपुर के जिला प्रभारी सचिव और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने सोमवार को जयपुर जिले में कोरोना से संक्रमितों में वेंटिलेटर, बेड, रेमेडिसवीर इंजेक्शन एवम ऑक्सीजन की आवश्यकता के ट्रेंड एवं हेल्पलाइन पर उनसे संबंधित शिकायतों के समाधान की व्यस्थाओं की समीक्षा की।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त रवि जैन, जेडीए आयुक्त गौरव गोयल एवं जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने हिस्सा लिया। पंत ने जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा से जयपुर में राज्य स्तरीय कोविड हेल्पलाइन 181 से प्रेषित शिकायतों के समाधान के संबंध में जानकारी ली। नेहरा ने उन्हें बताया कि अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। इनके अलावा जिला स्तर पर भी 23 अप्रेल से राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है। 

रवि जैन ने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारें में जानकारी देते हुए और अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता बताई। गौरव गोयल ने वर्तमान में जयपुर जिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइ सी यू बैड एवम सामान्य बेड्स की ऑक्यूपेंसी की जानकारी दी। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि समुचित संसाधन बिना चल रहे कोविड हॉस्पिटल की संख्या को कम कर बड़े संसाधन युक्त कोविड अस्पतालों पर फोकस किया जाए। पंत को नेहरा ने घर-घर सर्वे कर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस वाले मरीजों को दवाइयां वितरित किये जाने के बारे में जानकारी प्रदान की। इस पर पंत ने होम क्वारीनटीन में रहे लोगों को फोन पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने की संभावना देखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय हेल्पलाइन (0141-2205175 , 0141-2205176) पर भी चिकित्सक उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इनसे बात कर चिकित्सकीय सलाह ले सकता है।

एसीएस सुधांश पंत ने विभिन्न चिकित्सालयों में नियुक्त किये गए नोडल ऑफिसर्स को पुनः सेंसटाइज कर संसाधनों के अनुकूलतम एवम न्यायोचित उपयोग के लिए निर्देशित किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार