Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

अब तक हुए 22 हजार 253 एंटीजन टेस्ट में 728 व्यक्ति पॉजिटिव - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर। प्रदेश में कोविड की रोकथाम व उपचार के प्रयासों के तहत 17 मई से प्रारंभ किए गए मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा गांव-गांव जाकर किए जा रहे एंटीजन टेस्ट के तहत अब तक 22 हजार 253 एंटीजन टेस्ट  किए गए है। एंटीजन टेस्ट में अब तक 728 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है। यह कुल किए गए टेस्ट का 3.27 प्रतिशत है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के प्रत्येक खंड में ग्राम पंचायतवार मोबाइल मेडिकल यूनिट, मोबाइल मेडिकल वैन या बेस एम्बुलेंस भिजवाकर चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा एंटीजन टेस्ट किए जा रहें है। औसत रूप से प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 1 हजार एंटीजन टेस्ट किए जा रहें है। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि ग्राम स्तर पर आईएलआई मरीजों की पहचान की जा रही है इन मरीजों को आइसोलेशन करने एवं एंटीजन टेस्ट किए जा रहे है। एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित मरीजों का आरटी पीसीआर टेस्ट करने एवं अग्रिम चिकित्सा संस्थानों में भिजवाकर उपचार कराने के निर्देश दिए गए है। 

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अब तक हुए एंटीजन टेस्ट में नागौर जिले में 2407, भीलवाड़ा में 1951, बाड़मेर में 1522, सीकर में 1195, पाली में 1180, जयपुर में 1834, चूरु में 1340 व अजमेर जिले में 1088 टेस्ट शामिल है। इस सबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं सीएमएचओ को पुनः निर्देश जारी कर इस कार्य की अनिवार्य रुप से प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार