Top News

जरूरतमंदों को बांटे मास्‍क

 

जयपुर। सोनू हेल्पिंग हैंड ट्रस्‍ट के तत्‍वावधान में सोशल एक्टिविस्‍ट लविश्का सैनी ने सरकारी गाइड लाइंस की पालना करते हुए दहलावास हनुमानजी मंदिर के पास स्थित कच्‍ची बस्‍ती में जरूरतमंद लोगों को मास्‍क बांटे। 

इस दौरान सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर लविश्‍का सैनी ने कोरोनाकाल में सभी से मास्‍क लगाने और सोशल डिस्‍टेंसिंग रखने की अपील की। वहीं सोनू हेल्पिंग हैंड ट्रस्‍ट की अध्यक्षा डॉ. सुनीता छाबड़ा ने कोरोना से बचाव की जानकारी सभी लोगों को दी। इस कार्य में सोनू हेल्पिंग हैंड ट्रस्‍ट की उपाध्‍यक्ष ममता सैनी, कृष्‍णा महावर सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post