"माँ" शब्द को साक्षात चरितार्थ किया निर्भया स्क्वॉड टीम ने

"मां तुझे सलाम"

अगर कोई भी आपको परेशान करें तो तुरंत हेल्प लाइन पर कॉल करें - 100, 112, 1090, 876 486 8200, 7300 36 36 36

सच ही लिखा है किसी ने “भगवान हर जगह नहीं होते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया” इन शब्दों को साक्षात चरितार्थ किया है निर्भया स्क्वॉड टीम ने...

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना का मदर्स-डे पर देश की सभी माताओं को सलाम। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि गत वर्ष की तरह वो और उनकी टीम आज भी सभी सुरक्षा के वादों के साथ सड़कों पर हैं। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाईज़र के उपयोग को अनिवार्य बताया। सभी माताओं से वैक्सीन लगवाने की अपील की ताकि महामारी से सुरक्षा हो सके। भविष्य में भी वह व उनकी टीम महिला सशक्तिकरण के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। उनके द्वारा महामारी के इस समय में निर्भया टीम के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया गया ।

निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना काल में ये सभी माताएँ अपने घरों को छोड़ आज फिर हमारी जनता की सुरक्षा के लिए तैनात हैं सड़कों पर।

इन माताओं के कार्यों की लिस्ट लम्बी है चाहे महामारी से बचाव हो या महिलाओं के अधिकारों के संबंध में बने हुए कानूनों की जानकारी देना हो या महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन, सेनेटाइजर एवं मास्क  वितरण हो निर्भया टीम की हर पहल प्रशंसनीय है।

मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुए निर्भया स्क्वायड ने सभी  को  मदर्स-डे की शुभकामनाएँ दी है। साथ ही हर मां को अपनी शक्ति को याद दिलाते हुए कहा है हम हर जंग जीत जाएंगे अगर आप हमारे साथ है। अपने परिवार का ध्यान रखिएगा साथ ही अपनी शक्ति को भी पहचानिएगा अगर कोई भी आपको परेशान करें तो तुरंत कॉल करें 100, 112, 1090, 876 486 8200, 7300 36 36 36 हमारी हेल्प लाइन पर....

जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है, देखें वीडियो...


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा