Featured Post
महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा सोमवार से
- Get link
- Other Apps
शहर में 158 जगह नाकाबंदी, बेवजह घूमने पर भेजा जाएगा क्वारंटाइन सेंटर
जयपुर। पूरे प्रदेश में सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के रुप में मनाया जाएगा।
इस महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर राजधानी जयपुर की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है। इससे एक दिन पूर्व रविवार की शाम को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान एवं सोमवार से लागू होने वाले जन अनुशासन की गाइडलाइन की पालना के संबंध में जन जागरूकता के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से चारों जिलों में एक साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।इस फ्लैग मार्च में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग हिस्सा लिया।
इस फ्लैग मार्च को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लाम्बा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह फ्लैग मार्च जयपुर शहर के चारो जिलों में विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुजरा और कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर संदेश दिया ।अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लाम्बा ने बताया कि सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के चलते पूरे जयपुर शहर में जन अनुशासन की गाइडलाइन की पालना के संबंध में जन जागरूकता के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से चारों जिलों में एक साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग हिस्सा लिया। इसके माध्यम से लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। इसमें चारों जिलों के पुलिस उपायुक्त एवं उनके अधिकारी शामिल है ताकि पुलिस बल का मनोबल बढ़े और लोगों तक जागरूकता का यह संदेश पहुंचे। यह फ्लैग मार्च मुख्य मार्गों पर लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकले, सरकार की गाइडलाइन का पालन करें, हमेशा की तरह पुलिस प्रशासन अपना फर्ज निभाते हुए अपनी स्वयं की जान जोखिम में डालकर जनता को समझाइश करते हुए की घरों में रहें सुरक्षित रहें की अपील की।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment