Featured Post

आम आदमी पार्टी ने जयपुर में जारी किया जनता हेल्पलाइन नम्बर

Image
8955220099 नंबर पर कर सकते हैं शिकायत, आम आदमी पार्टी देगी आपका साथ... जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर ज़िले ने आज जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी कर पोस्टर विमोचन किया।  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दाधीच व मीडिया प्रभारी पवन देव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज जमीनी स्तर पर व्यवस्था बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं। आज आम आदमी पार्टी ही आम जनता की पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि जनता का हमें पूर्ण विश्वास हैं इसी विश्वास के आधार पर ही आज जनता हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे, आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी। जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर - निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। आज जयपुर जिले में आप कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं। नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैं जिससे आम आदमी त्रस्त हो चुका हैं

अवैध शराब बेचने वालोंं के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त, आरोपी गिरफ्तार

कोविड—19 महामारी के दौरान अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई...


जयपुर। जिला स्पेशल टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने रविवार को भारत सरकार एंव राज्य सरकार के आदेशो की अवहेलना कर कोविड—19 महामारी के दौरान अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब ,बीयर के 8 कार्टुन सहित शराब ब्रिकी के 1 लाख 84 हजार रूपये नगद जब्त किये गये।


पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि देश व राज्य में कोविड—19 महामारी के सक्रमण की रोकथाम एंव अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पदमावती कॉलोनी प्रथम से मुकेश कुमार जाट निवासी नवलगढ जिला झुन्झुनू और नरेन्द्र चौधरी निवासी नेचवा जिला सीकर को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब ,बीयर के 8 कार्टुन सहित शराब ब्रिकी के 1 लाख 84 हजार रूपये नगद जब्त किये गये। कालवाड थाना पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध चण्डीगढ निर्मित अग्रेजी सहित उपयोग मे ली गई एक कार को जब्त किया गया है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालवाड थाना इलाके में अवैध चण्डीगढ निर्मित अग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर कालवाड थानाधिकारी राजेश चौधरी नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन करते हुए संदिग्ध लोागें पर निगरानी रखी गई। इस पर मुखबिर की सूचना मिली कि जोबनेर रोड, रामला का बास कालवाड लालपुरा मोड पर अवैध शराब की जा रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब तस्कर भीवाराम जाट निवासी लालपुरा कालवाड को गिरफ्तार कर उसके पास से चण्डीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब की 12 बोतल व एक कार स्विफ्ट जब्त की गई। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस आयुक्त जयपुर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि लिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और मुहाना थाना पुलिस ने इलाके में स्थित कीरो की ढाणी के एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में देशी शराब, अग्रेजी शराब, बीयर बरामद कर एक शराब तस्कर रवि खटीक को गिरफ्तार किया गया। आरोपित रवि खटीक द्वारा आवासीय मकान में अवैध शराब का स्टाॅक कर रखा था। जिसके अवैध अग्रेजी व देशी शराब की 19 पेट्यिा बरामद की गई। कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन घोषित किया हुआ है जिसके बाद भी आरोपित द्वारा शराब का आवासीय मकान में स्टाॅक रखा था और दोगुने व चौगुने दामों पर शराब की ब्रिकी रहा था।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा