प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए, कांग्रेसजन निभायेंगे अपना दायित्व - पायलट


जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता एवं समन्वय हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश स्तरीय समिति की वी.सी. के माध्यम से बैठक ली।


पायलट ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता एवं समन्वय हेतु इस समिति का गठन किया गया है। कोरोना महामारी के चलते 40 दिनों से अधिक समय से जारी लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण रोजगार व व्यवसाय ठप्प होने से श्रमिक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुँचाने में कांग्रेसजनों को अपनी महति भूमिका का निवर्हन करना है।


श्रमिकों की पीड़ा को समझते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उठाये गये इस कदम के लिए समिति ने सोनिया का आभार व्यक्त किया। वी.सी. के दौरान समिति के सदस्यों ने श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुँचाने में आने वाली बाधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इस हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये। पायलट ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से इस कार्य को शीघ्रता से पूरा कर लिया जायेगा। पायलट ने बताया कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने-अपने जिले में भी कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। वी.सी. के दौरान समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव