किसानों की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान - अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति 

किसान संघर्ष समन्वय समिति ने सीएम के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन...


 

" alt="" aria-hidden="true" />

 

जयपुर। बारां अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की समस्याओं की लगातार की जा रही अवहेलना और राहत पैकेज में घोषित किए गए किसान विरोधी फैसले को वापस लेकर विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई।

 

ज्ञापन में जिला संयोजक दीनबंधु धाकड़ व सह जिला संयोजक रमेशचंद मीणा ने बताया कि कोविड महामारी व लगातार चल रहे लाॅकडाउन के कारण देश में किसानों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। जबकि किसान व खेतीहर मजदूर देश की श्रम शक्ति का 50 फीसदी है। फिर भी राहत और घोषणाओं के नाम पर किसान सबसे नीचे की पायदान पर है। ज्ञापन में मांग की गई है कि भूमिहीन व खेतीहर मजदूर समेत सभी किसानों के कर्ज व केसीसी माफ किए जाए तथा नए केसीसी कर्ज तुरंत जारी किए जाए। सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सी 2 प्लस 50 फीसदी की घोषणा कर इस साल सभी फसलों के लिए सरकारी खरीद का प्रावधान किया जाए। इनमें दूध, सब्जी, फल समेत सभी बर्बाद होने वाली फसलें भी शामिल होनी चाहिए।

 

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि डीजल के दाम हवाई जहाज के ईंधन के दाम 22 रूपए प्रतिलीटर के बराबर किया जाए। लाॅकडाउन की पूरी अवधि के बिजली घरेलू, व्यावसायिक व ट्यूबवैल के बिल माफ किए जाएं। बीज, खाद, कीटनाशक दवा के दाम इस सत्र में कम से कम 50 फीसदी किए जाए। सभी कटाईदार किसानों का पंजीकरण कर उन्हें एमएसपी, कर्जमाफी, कर्ज छूट पर मिलने वाली लागत व फसल नुकसानी के सरकारी लाभ मिलने की गारंटी दी जाए। पीएम किसान का भुगतान 18000 रूपए प्रतिवर्ष कर गन्ना किसानों का भुगतान तुरंत कराया जाए।

 

ज्ञापन में अन्य समस्याओं का भी जिक्र कर उनके निदान के उपाय रखे गए। साथ ही गरीबों, प्रवासी मजदूरों की देखभाल, सरकार की आर्थिक राहत योजना समेत बारां कृषि उपज मंडी में टोकनों में धांधली की जांच कराई जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में बारां ब्लाॅक अध्यक्ष सीताराम नागर, नंदकिशोर नागर, दिनेश नागर, राकेश वाल्मिकी, बाबूलाल वैष्णव व हंसराज मीणा भी शामिल थे।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा