Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

भारत निर्माण में नीति के साथ युवा शक्ति भी महत्वपूर्ण - कर्नल राज्यवर्धन 

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर किया संवाद, भाजपा राजस्थान फेसबुक संवाद श्रंखला का 15 वां व्याख्यान...


" alt="" aria-hidden="true" />जयपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा आयोजित फेसबुक संवाद श्रंखला के 15 वें व्याख्यान में आज रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि भारत निर्माण में नीति के साथ युवा शक्ति भी महत्वपूर्ण है। आज देश का युवा प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है लेकिन कोई भी युवा यह नही कहता कि वह राजनीति में आना चाहता है। पूरे विश्व में सर्वाधिक युवा हमारे देश में ही है, किसी भी देश की ताकत उसका युवा ही होता है। उन्होने कहा कि युवाओं को राजनीति से परहेज नहीं करना चाहिए बल्कि जागरूक रहते हुए जो पार्टी अपनी नीतियों पर चलते हुए देश हित के काम करती है उसे अपना समर्थन देकर मजबूती प्रदान करनी चाहिए। कर्नल राज्यवर्धन ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर संवाद किया।


कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि परिवार का मुखिया ही परिवार को दिशा देता है, परिवार को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए उसके पास योजना होती है वह हर सदस्य के बारे में सोचता है जिससे परिवार का हर सदस्य काबिल होकर परिवार की प्रगति में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि अपने सिद्धांतो और आदर्शो के बल पर ही भाजपा आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है। इसमें परिवारवाद व जातिवाद के लिए कोई स्थान नहीं है, प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। मोदी जी ने जब यह कहा कि सोगन्ध मुझे इस मिट्टी की मैं इसका शीश नहीं झुकने दूंगा, तो यह एक संकल्प था कि देश पर किसी प्रकार का हमला होगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा पलटकर वार करेगा और ऐसा वार करेगा कि दुश्मन को यह पता चल जाए कि यह नया और मजबूत भारत है।


कर्नल राज्यवर्धन ने देश में गरीबी, कश्मीर समस्या और आतंकवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पहले देश का पैसा चोरी होता था, गरीबों को उनका हक नहीं मिलता था लेकिन आज जनधन योजना, आधार और मोबाईल के माध्यम से सभी प्रकार की सूचनाएं मिलती रहती है और काम में पारदर्शिता आई है आज गरीब को उसके हक का पूरा पैसा मिलता है। गांवों को मजबूती देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनका ग्रामीण भरपूर लाभ ले रहें है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पक्के मकान उपलब्ध हो रहें है, महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालयों की व्यवस्था की और उज्जवला योजना के माध्यम से गांवों में गैस पहुंचने से ग्रामीण महिलाओं को धुंऐ से मुक्ति मिली।


कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि जिस देश का युवा मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होता है उसे दुनिया का कोई भी देश परास्त नहीं कर सकता। देश की युवा शक्ति को मजबूत बनाने के लिए मोदी जी ने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया, हम फिट तो इंडिया फिट का नारा दिया, खेलो इंडिया की शुरूआत की। मोदी जी ने एक लम्बा विजन रखते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। मोदी जी के कार्यों और दूरदर्शिता के कारण आज भारत को विश्व में सम्मानपूर्वक देखा जाता है।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार