निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की सीमा 15 जून तक 


जयपुर। श्रम विभाग ने शुक्रवार को निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत छात्रवृत्ति  हेतु आवेदन की सीमा 15 जून तक बढ़ा दी है। 

 

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के कारण संपूर्ण प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के लिए निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की सीमा 15 जून तक बढ़ाई गई उन्होंने बताया कि योजना में 31 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान था जिसे पूर्व में भी कोरोनावायरस के चलते श्रम विभाग 15 मई किया गया था जिसे शुक्रवार को फिर बढ़ाकर 15 जून किया गया है।

 

उन्होंने  बताया कि हिताधिकारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह समय सीमा बढ़ाई गई है ताकि उन्हें छात्रवृति हेतु आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो सके।

 

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा