Top News

प्रदेश के 76 ब्लॉकाें में खुलेंगे महात्मा गॉंधी विद्यालय



जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 76 ब्लॉकों में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गॉंधी विद्यालय खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। राज्य के 167 ऎसे ब्लॉक जहां पर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं हैं, उनमें से 76 ब्लॉकों में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गॉंधी विद्यालय खोले जाएंगे। शेष ब्लॉकों में भी महात्मा गॉंधी विद्यालय शीघ्र खोले जाने के लिए आदेश जारी किए जाएंगे।

 

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी को समान शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश में महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय प्रारंभ किए जाने की पहल की थी। इसके तहत आरंभ में राज्य के सभी जिलाें में एक-एक विद्यालय के अंतर्गत 33 विद्यालय प्रारंभ किए गए थे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post