Featured Post
22 मई को आएगी लंदन से प्रवासियों की पहली फ्लाइट, 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य - डॉ. अग्रवाल
- Get link
- Other Apps
जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि विदेष से आने वाले राजस्थानियों की पहली फ्लाइट 22 मई शुक्रवार को लंदन से दोपहर 1.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि फ्लाइट में विदेष से आने वाले सभी प्रवासियों को अनिवार्यतः 14 दिन के संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा जाएगा। उन्होंने आने वाले प्रवासियों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे विदेष से आने वाले परिजनों से मिलने के लिए एयरपोर्ट व क्वारंटाइन वाले स्थानों पर नहीं जाए। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था सुनिष्चित कर दी है।
एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने आज सीएमडी आरवीपीएनएल दिनेष कुमार, पुलिस व जिला प्रषासन, चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पहली फ्लाइट से लंदन से आ रहे राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने से क्वारंटाइन के लिए होटल तक जाने की सारी व्यवस्था यथा उनके आते ही थर्मल स्केनिंग, सोषल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए उनके मेेेडिकल चेक अप कराने, सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा लगेज कलेक्षन, कस्टम क्लयरेंस और इसके बाद क्वारंटाइन सेंटर होट भिजवाने सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विस्तृत दिषा-निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि फ्लाइट से आने वाले किसी भी प्रवासी का होम क्वारंटाइन नहीं होकर संस्थागत क्वारंटाइन ही होगा। इसीलिए परिजनों व मिलने वालों को एयरपोर्ट और क्वारंटाइन सेंटर पर नहीं अने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिषा-निर्देषों की शतप्रतिषत पालना सुनिष्चित की जाएगी।
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों के जयपुर एयरपोर्ट पहंुचने पर आरोग्य सेतु और राजकोविड इन्फो एप को डाउनलोड करना आवष्यक होगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा डूज व डोन्टस जारी किए गए हैं। जारी दिषा-निर्देषों को भी सभी संबंधित होटलों को उपलब्ध कराकर होटल प्रबंधन द्वारा उपयुक्त स्थानों पर डिस्प्ले करने के निर्देष दिए गए हैं।
सीएमडी आरवीपीएनएल दिनेष कुमार ने विस्तार से तैयारियों की जानकार दी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर जोगा राम, एडीजी एसडीआरएफ सुष्मित विष्वास, एयरपोर्ट के निदेषक जयदीप सिंह बल्हारा, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेट वाईपी सिंह, डॉ. राहुल जैन आईपीएस, रीको के एडवाइजर पर्सनल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्री अमित सिंघल, डॉ. भण्डारी व मेडिकल टीम के सदस्य व इस कार्य से जुड़े जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी उपस्थित थे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment