Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

उचित दर पर आमजन के लिए  हैण्ड सैनेटाइजर्स उपलब्ध


जयपुर। राजस्थान  स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जो कि राजस्थान सरकार का उपक्रम हैं, ने  कोरोना संक्रमण की रोकथाम में योगदान देते हुए रिटेल में उचित दर एवं गुणवत्ता के हैण्ड सैनेटाईजर्स उपलब्ध करवाने के लिये 15 मई से नेहरू सहकार भवन, सिंहभवानी  रोड भू-तल पर एक रिटेल आऊट-लेट प्रारम्भ किया जा रहा हैं। 


 

आम जन भी यहाँ से हैण्ड सैनेटाईजर्स क्रय कर सकगें। इससे पूर्व भी आरएसजीएसएम ने लगभग 14 लाख हैण्ड सैनेटाइजर्स आरएसबीसीएल के  डिपोज से जिला कलेक्टरो के निर्देशन में निःशुल्क वितरण किया हैं तथा 22 लाख हैण्ड सैनेटाइजर्स आरएसजीएसएम एवं आरएसबीसीएल के डिपोज के माध्यम से विक्रय किया गया हैं तथा अभी तक हैण्ड सैनेटाइजर्स निरन्तर थोक में विक्रय किये जा रहे थें, किन्तु अब रिटेल में भी आरएसजीएसएम हैण्ड सैनेटाइजर्स नेहरू सहकार भवन के भू-तल से उपलब्ध करायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार