Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

क्वारेंटाइन एवं आश्रय स्थलों में सभी व्यवस्थाऎं सुनिश्चित करें -डॉ. गर्ग


 

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने बुधवार को  भरतपुर जिले के ऊंचा नगला, बरसो एवं मई गुर्जर के स्कूलों में बनाये गये क्वारेंटाइन एवं आश्रय स्थलों का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि इनमें आवास,भोजन एवं अन्य व्यवस्थाऎं सुनिश्चित करें। उन्होंने बृज हनी सयंत्र में संचालित भोजन बनाने के कार्य का भी निरीक्षण कर गुणवता बनाये रखने के निर्देश दिये। 

 

डॉ. गर्ग ने आश्रय स्थलों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के आवास की जानकारी लेकर उन्हें विश्वास दिलाया की शीघ्र ही उनके राज्यों में भिजवाने के प्रबन्ध किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार श्रमिकों को उनके निवासों के लिए भिजवाने हेतु यात्री गडियों का संचालन कर रही है लेकिन इसके लिए उन्हें पंजीयन कराना होगा। 

 

इससे पहले चिकित्सा राज्य मंत्री ने सेवर पंचायत समिति के सभागार में बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बचावा के लिए किये गये उपायों की जानकारी ली और निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी ग्राम सचिव अथवा पटवारियों के माध्यम से प्राप्त कर उन्हें क्वारेंटाइन सेन्टर भिजवायें। उन्होंने मनरेगा योजना में अधिकाधिक गरीब लोगों को रोजगार देने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के जॉब कार्ड नहीं बने हैं उनके जॉब कार्ड बनाकर रोजगार मुहैया कराया जाये। 

 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान