Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को किया जाएगा सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गॉंधी की पुण्यतिथि पर आयोजित होगी पेंटिंग प्रतियोगिता...

 


जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉंधी की पुण्यतिथि पर आगामी 21 मई को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ‘कोरोना महामारी’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ चयनित पेंटिंग को सम्मानित भी किया जाएगा।

 

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थी ‘कोरोना महामारी’ विषय पर पेंटिंग तैयार कर उसके नीचे अपना नाम, कक्षा एवं विद्यालय का नाम अंकित कर उसे ऑनलाईन ई-मेल, वाट्सअप के जरिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक के विद्यार्थियों को पेंटिंग प्रतियोगिता हेतु आवश्यक निर्देश तथा प्रविष्टि हेतु वाट्सअप गु्रप के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।

 

डोटासरा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 21 मई सांय 6 बजे तक प्राप्त 10 श्रेष्ठ प्रविष्टियों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर पर समस्त ब्लॉक से प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा जिले की श्रेष्ठ चयनित 10 प्रविष्टियों को राज्य स्तर हेतु निदेशालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर को ई-मेल आईडी secondarydd35@gmail.com पर अथवा इस हेतु नोडल अधिकारी अरूण कुमार शर्मा, सहायक निदेशक को वाट्सअप द्वारा भिजवाएंगे। राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को सम्मानित किया जाएगा।

 

डोटासरा ने शिक्षा अधिकारियों का आह्वान किया है कि इस प्रतियोगिता में अधिकाधिक भागीदारी के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाए।

 


पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं  राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर महाविद्यालयों में आयोजित होंगी ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अन्तर्गत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि ( 27 मई, 2020) एवं स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि (21 मई, 2020) के अवसर पर राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय महाविद्यालयों के विद्याथियों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।


आयुक्त, कॉलेज शिक्षा प्रदीप कुमार बोरड ने बताया कि 21 मई को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि के दिन ‘‘बापू के सपनाें का भारत‘‘ विषय पर ऑनलाईन डा्रंइर्ंग प्रतियोगिता एवं 27 मई, 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर अहिेंसा एवं युवा विषय पर ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

 

उन्होेंने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पेंटिंग 21 मई को सायं 4ः00 बजे तक महाविद्यालय की ई-मेल पर डाल सकेंगे। छात्रों को इसके लिए पृथक से एक व्हाट्सएप नम्बर उपलब्ध करवाया जाएगा। 


 

 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार