Featured Post

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

Image
सुश्री संजू सैनी ने ड्रेस मेकिंग सीआईटीएस योजना अखिल भारत में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया... जयपुर।  झालाना डूँगरी स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह 2024 का आयोजन किया गया। यह संस्थान भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान हैं एवं यहाँ कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्रमों का संचालन किया जाता हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ड्रेस मेकिंग, कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिज़ाइन, कोपा, ऑफिस मैनेजमेंट जैसे कोर्सस विशेष हैं।  समारोह में मुख्य अतिथि  लोकसभा सांसद श्रीमती मंजु शर्मा ने गत सत्र 2023-24 परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरित किए ।  कार्यक्रम में आरडीएसडीई राजस्थान की उपनिदेशक श्रीमती प्रियंका सोमानी एवं प्रधानाचार्य मनहरभाई कातरिया ने संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं अवगत कराया कि संस्थान की एक छात्रा सुश्री संजू सैनी ने ड्रेस मेकिंग सीआईटीएस योजना अखिल भारत में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम

राजस्थान में कोराना बेलगाम, 170 नए केस आए, जयपुर में 25


जयपुर। राजस्थान में भी कोरोना वायरस बेलगाम होता जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने को नाम ही नहीं ले रहा। पिछले 24 घण्टों में 170 नए केस आए हैं। सबसे ज्यादा 25 नए केस जयपुर में आए हैं। इसके साथ ही जयपुर में मरीजों का आंकड़ा 1665 हो गया।


प्रदेश में मंगलवार की रात नौ बजे से बुधवार की रात नौ बजे तक कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन जयपुर में और एक गंगानगर में हुई है। मृतकों की संख्या भी राजस्थान में अब 147 हो गई है। पिछले 24 घण्टों में अजमेर में सात, बांसवाड़ा में तीन, बारां में एक, चित्तौड़गढ़ में सात, चूरू में तीन, डूंगरपुर में 22, जयपुर में 25, जालौर में 11, झालावाड़ में एक, झुंझुनूं में नौ, जोधपुर में 18, कोटा में छह, नागौर में 17, पाली में आठ, राजसमंद में आठ, सीकर में 12, सिरोही में पांच, टोंक में दो, उदयपुर में तीन और गंगानगर में एक नया केस मिला है।


अगर हम जयपुर की बात करें, तो बुधवार को सेन्ट्रल जेल में पांच, रामगंज मण्डी खटीकान में दो, मानसरोवर में एक, आमेर में एक, शास्त्रीनगर में दो, वन विहार कच्ची में बस्ती में एक, गोविन्दपुरा में एक, आरडी हॉस्टल में एक, जगतपुरा में एक, बजाजनगर में एक, गांधीनगर में एक, जैन धर्मशाला में एक, अजमेर रोड डीसीएम के पास एक, अम्बाबाड़ी में एक, महावीरनगर में एक, होटल तीज में एक, होटल रेड फॉक्स में एक और पीजी गर्ल्स हॉस्टल में एक केस मिला है।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा