जयपुर। राजस्थान में भी कोरोना वायरस बेलगाम होता जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने को नाम ही नहीं ले रहा। पिछले 24 घण्टों में 170 नए केस आए हैं। सबसे ज्यादा 25 नए केस जयपुर में आए हैं। इसके साथ ही जयपुर में मरीजों का आंकड़ा 1665 हो गया।
प्रदेश में मंगलवार की रात नौ बजे से बुधवार की रात नौ बजे तक कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन जयपुर में और एक गंगानगर में हुई है। मृतकों की संख्या भी राजस्थान में अब 147 हो गई है। पिछले 24 घण्टों में अजमेर में सात, बांसवाड़ा में तीन, बारां में एक, चित्तौड़गढ़ में सात, चूरू में तीन, डूंगरपुर में 22, जयपुर में 25, जालौर में 11, झालावाड़ में एक, झुंझुनूं में नौ, जोधपुर में 18, कोटा में छह, नागौर में 17, पाली में आठ, राजसमंद में आठ, सीकर में 12, सिरोही में पांच, टोंक में दो, उदयपुर में तीन और गंगानगर में एक नया केस मिला है।
अगर हम जयपुर की बात करें, तो बुधवार को सेन्ट्रल जेल में पांच, रामगंज मण्डी खटीकान में दो, मानसरोवर में एक, आमेर में एक, शास्त्रीनगर में दो, वन विहार कच्ची में बस्ती में एक, गोविन्दपुरा में एक, आरडी हॉस्टल में एक, जगतपुरा में एक, बजाजनगर में एक, गांधीनगर में एक, जैन धर्मशाला में एक, अजमेर रोड डीसीएम के पास एक, अम्बाबाड़ी में एक, महावीरनगर में एक, होटल तीज में एक, होटल रेड फॉक्स में एक और पीजी गर्ल्स हॉस्टल में एक केस मिला है।
Post a Comment