निर्भया स्क्वाड टीम कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में कर रही गर्भवती महिलाओं की हर संभव मदद
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए निर्भया स्क्वाड टीम वरदान साबित हुई है। निर्भया स्क्वाड ने लॉकडाउन और कर्फ्यू क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को बिना देरी और पास के तुरंत एंबुलेंस मुहैया करवाने और उन्हें समय से अस्पताल पहुंचने में हर संभव मदद की है।
इसके लिए टीम ने एक सप्ताह में जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की डेढ़ हजार से ज्यादा गर्भवतियों का पंजीकरण किया। साथ ही उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन भी निर्भया टीम ने उपलब्ध करवाए हैं।
निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि शुरु में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के आंकड़े जुटाने के लिए उन्होंने पीएचसी, सीएचसी, महिला एवं बाल विकास की आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली। इसके बाद डोर टू डोर जाकर निर्भया टीम ने गर्भवती महिलाओं के परिजनों से समझाइश की। साथ ही टीम गर्भवती को बिना पास के अस्पताल जाने की विशेष अनुमति दिलवाती हैं, ताकि समय पर इलाज मिले।
Comments
Post a Comment