ईद के मौक़े पर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने किया फ्लैग मार्च


जयपुर।पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में ईद के मौके पर फ्लैग मार्च किया।


निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि 40 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 80 महिला पुलिसकर्मियों ने ईद मुबारक के स्लोगनों के साथ चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना होकर परकोटे के कर्फ्यूग्रस्त इलाके तक फ्लैग मार्च किया।इसके साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से ईद मुबारक का शुभकामना संदेश भी दिया।


उन्होंने ईद मुबारक के इस मौके पर आपस में गले नहीं लगने, आपस में हाथ नहीं मिलाने एवं आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के बारे में जागरूक किया।


इसके अलावा निर्भया स्क्वॉड टीम की ओर से कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को ईदी के रूप में चॉकलेट, कपड़े एवं खिलौने भी बाटे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निर्भया टीम पूर्ण रूप से आपके साथ है।आप घरों में रहें। सजग, सतर्क एवं सुरक्षित रहिये। घरों में भी सामाजिक दूरी बनाए रखें, लॉक डाउन एवं सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई एडवाईजरी की पालना करें ।


कोई परेशानी हो तो पुलिस हेल्पलाइन 1090 या 112 डायल करें।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा