Top News

ईद के मौक़े पर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने किया फ्लैग मार्च


जयपुर।पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में ईद के मौके पर फ्लैग मार्च किया।


निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि 40 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 80 महिला पुलिसकर्मियों ने ईद मुबारक के स्लोगनों के साथ चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना होकर परकोटे के कर्फ्यूग्रस्त इलाके तक फ्लैग मार्च किया।इसके साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से ईद मुबारक का शुभकामना संदेश भी दिया।


उन्होंने ईद मुबारक के इस मौके पर आपस में गले नहीं लगने, आपस में हाथ नहीं मिलाने एवं आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के बारे में जागरूक किया।


इसके अलावा निर्भया स्क्वॉड टीम की ओर से कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को ईदी के रूप में चॉकलेट, कपड़े एवं खिलौने भी बाटे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निर्भया टीम पूर्ण रूप से आपके साथ है।आप घरों में रहें। सजग, सतर्क एवं सुरक्षित रहिये। घरों में भी सामाजिक दूरी बनाए रखें, लॉक डाउन एवं सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई एडवाईजरी की पालना करें ।


कोई परेशानी हो तो पुलिस हेल्पलाइन 1090 या 112 डायल करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post