जयपुर। राजधानी जयपर में कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने के बाद सोमवार को आठ थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है।
हरमाड़ा में रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी नूरानी मस्जिद की गली, करधनी में बोयतावाला बालाजी नगर, भांकरोटा में कमला नेहरू नगर स्थित चौधरी कॉलोनी, बजाज नगर में महावीर उद्यान कॉलोनी, शिप्रापथ के पटेल मार्ग, आदर्श नगर के खड्डा बस्ती स्थित अशोक चौक, जवाहर नगर में सेक्टर-3 और टीला नंबर 4 पर कर्फ्यू लगाया है। जयपुर में पिछले 24 घण्टों में 13 नए केस मिले हैं। अब यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1828 हो गई है। प्रदेश में रविवार की रात नौ बजे से सोमवार की रात नौ बजे तक 272 नए मरीज मिले हैं।
सबसे ज्यादा 50 मरीज पाली जिले में मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार अलवर में पांच, बाड़मेर में पांच, भीलवाड़ा में एक, चूरू में 17, दौसा में एक, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 13, जालौर में पांच, झुंझुनूं में तीन, जोधपुर में 47, कोटा में सात, नागौर में 48, राजसमंद में तीन, सवाईमाधोपुर में एक, सीकर में 44, सिरोही में नौ और उदयपुर में 12 नए केस मिले हैं। प्रदेश में आज चार लोगों ने दम तोड़ा है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 167 हो गई है। इनमें से 79 जयपुर में मरे हैं। अगर हम जयपुर के बात करें, तो यहां जिला जेल में एक, पावटा में पांच, जगतपुरा में एक, चांदपोल में एक, हटवाड़ा में एक, मानसरोवर में एक, आमागढ़ दिल्ली बाईपास में एक और रामगंज में एक एक केस मिला है।
Post a Comment