Top News

तीन कोरोना पॉजिटिवों ने दम तोड़ा, राजस्थान में अब तक 170 मरे, 236 नए केस मिले

जयपुर। राजस्थान में पिछले चौबीस घण्टों में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 170 हो गई है।


रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की रात नौ बजे से मंगलवार की रात नौ बजे तक राजस्थान में 236 नए केस मिले हैं।  इन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हजार 536 हो गई है।


मंगलवार को सबसे ज्यादा 36 केस जयपुर जिले में मिले हैं। इसी प्रकार अजमेर जिले में दो, बाड़मेर में चार, भरतपुर में दो, भीलवाड़ा में नौ, बीकानेर में सात, चित्तौड़गढ़ में चार, दौसा में एक, धौलपुर में दो, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में एक, झालावाड़ में 12, झुंझुनूं में पांच, जोधपुर में सात, कोटा में दस, नागौर में 13, पाली में 23, प्रतापगढ़ में एक, राजसमंद में 11, सवाईमाधोपुर में एक, सीकर में 25, सिरोही में 27 और उदयपुर में 25 नए केस मिले हैं। आज जयपुर में दो और राजसमंद में एक मौत हुई है।


अगर हम जयपुर जिले की बात करें, तो आज पावटा में नौ, सांभर में चार, गुजराती धर्मशाला पांच बत्ती में एक, भैंसलाना गांव में एक, मंडा गांव में एक, चौमू के पास अनतपुरा गांव में एक, डेहरा गांव में एक, जोबनेर में एक, आदर्शनगर में एक, गंगापोल में एक, तीज होटल में एक, मालवीयनगर में एक, राज अस्पताल सांगानेर में एक, पुलिस लाइन में एक, पांच्यावाला में एक, सीताबाड़ी झोटवाड़ा में एक, महल जगतपुरा में एक, धावास रोड जगदीशपुरी में एक और गोविन्दगढ़ में दो नए केस मिले हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post