समूचा राजस्थान भीषण लू की चपेट में, मौसम विभाग ने दी आगामी तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी


 

जयपुर। समूचा राजस्थान भीषण लू की चपेट में है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में  सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक 47.4 डिग्री से. तापमान चुरू में दर्ज किया गया।


अगले तीन दिनों में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर तीव्र लू तथा काफी स्थानों पर लू चलने के आसार हैं। यहाँ अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री से. तक दर्ज होने की संभावना है।


मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों बाद 29 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री से. तक गिरावट होगी तथा लू से राहत मिलेगी।


पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।



Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव