Top News

समूचा राजस्थान भीषण लू की चपेट में, मौसम विभाग ने दी आगामी तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी


 

जयपुर। समूचा राजस्थान भीषण लू की चपेट में है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में  सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक 47.4 डिग्री से. तापमान चुरू में दर्ज किया गया।


अगले तीन दिनों में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर तीव्र लू तथा काफी स्थानों पर लू चलने के आसार हैं। यहाँ अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री से. तक दर्ज होने की संभावना है।


मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों बाद 29 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री से. तक गिरावट होगी तथा लू से राहत मिलेगी।


पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post