Top News

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 8000 से ऊपर

जयपुर। राजस्थान गुरुवार को 251 नए में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 8067 तक पहुंच गया। इसके साथ ही पिछले चौबीस घण्टों में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 180 हो गई है।


रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे से गुरुवार की रात नौ बजे तक अजमेर जिले में छह, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में सात, बूंदी में एक, चूरू में पांच, दौसा में चार, डूंगरपुर में एक, हनुमानगढ़ में तीन, जयपुर में सात, जालौर में एक, झालावाड़ में 69, झुंझुनूं में सात, जोधपुर में 64, कोटा में नौ, नागौर में नौ, पाली में 32, सवाईमाधोपुर में एक, सीकर में दस और सिरोही में एक नया केस मिला है।


जयपुर जिले की बात करें तो गुरुवार को भोजपुरा गांव में एक, नंदलालपुरा गांव में दो, एसएमएस अस्पताल में एक, मानसरोवर में एक, आमेर रोड कैलाशपुरी में एक और शास्त्रीनगर में एक नया केस मिला है। कोरोना से आज अजमेर में एक, बांसवाड़ा में एक, दौसा में एक, जयपुर में एक, करौली में एक और नागौर में एक जने की मौत हो गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post