Featured Post

अनूठी है आदिवासी शिल्प और संस्कृति : महापौर

Image
जयपुर। सी स्कीम स्थित के के स्क्वायर मॉल में "आदि बाज़ार" का विधिवत उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया। आदि बाजार में 15 अक्टूबर तक आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की भावनाओं का उत्सव होगा। महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ट्राइफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम है। ट्राइफेड का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के कारीगरों में आजीविका पैदा करने, उनकी आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों का विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय कारीगरों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है। आरएसवीपी के रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि ट्राइफेड की विपणन पहल के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय  जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत एक विशाल जनजातीय उत्सव "आदि बाजार” का आयोजन आठ दिनों की अवधि के लिए कर रहा है।  यह "आदि बाज़ार" मेला 30 जनजातीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केंद्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को मूल्यवान स्थान प्रदान करता है। इसम

मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को काम दिया जाए - प्रभारी मंत्री

कोरोना संक्रमण को लेकर सेम्पलिंग पर दिया विशेष जोर...



जयपुर। टोंक जिला प्रभारी मंंत्री टीकाराम जूली ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर के के शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया। जूली ने जिले में कोविड-19 की स्थिति, पेयजल के कंटीजेंसी कार्यों तथा मनरेगा में अधिकाधिक श्रमिकों का नियोजन करने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा की।


प्रभारी मंत्री जूली ने टोंक जिला कलेक्टर से जिले में कोविड-19 के एक्टिव केस, पॉजीटिव से नेगेटिव हुए केस और स्वस्थ होकर घर जा चुके लोगों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सेम्पलिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री को प्राप्त करने में असुविधा न हों। साथ ही आवश्यक सामग्री को घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहे लोगों की सेम्पलिंग भी अवश्य की जाएं। राशन डीलर द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरित की जा रही खाद्य सामग्री को दिए जाने में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने दूसरे राज्यों की लेबर को विश्वास में लेकर रोके रखने का प्रयास करने की बात कही ताकि उद्योग या फेक्टि्रयों के सामने श्रमिकों के अभाव की समस्या खडी न हों। जिला पुलिस अधीक्षक को चेकिंग नाकों पर पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लोगों के साथ विनम्रता से पेश आने के निर्देश दिए। 


जिला प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद सीईओ नवनीत कुमार से वर्तमान में जिले में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों और नियोजित लेबर की जानकारी ली। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि जब शहरों को छोडकर श्रमिक अपने-अपने गांवो में आ रहे है, तो मनरेगा में उन्हें काम मिलने में कोई परेशानी न आए। मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को काम दिया जाएं। विकास अधिकारी मनरेगा में चल रहे कामों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। सीईओ ने बताया कि वर्तमान में जिले में 3686 कार्यो पर 80495 लेबर नियोजित है और राज्य में जिले का 5 वां स्थान है। काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 


प्रभारी मंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री राजसिंह को गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल आपूर्ति दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। हैण्डपम्प एवं नलकूपों की मरम्मत के कार्यो में तेजी लाई जाएं। साथ ही जरूरत पडने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की तैयारी रखी जाएं।


प्रभारी मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नवीन्द्र पाठक को सामान्य एवं गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे मरीजों का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान अन्य बीमारियों से पीडित मरीजों को उपचार कराने में कठिनाइयों का सामना न करना पडे। 


उन्होंने सहकारी समितियों के उपरजिस्ट्रार कैलाश चन्द्र शर्मा से जिले में फसल खरीद व्यवस्था की जानकारी ली और बेहतर तरीके से व्यवस्थाओं के प्रबन्धन करने के निर्देश दिए।


Comments

Popular posts from this blog

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद