Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

किसान हित में 92 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया, सरसों एवं चने के 799-799 क्रय केन्द्र स्थापित

जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने बताया कि सरसों के 34 एवं चने के 58 केन्द्रों पर पंजीयन क्षमता पूरी होने पर किसानों के हित में इन 92 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। इन केन्द्रों पर किसान 2 मई से पुनः पंजीयन करवा सकेंगे। अब तक 61.78 करोड़ रूपये मूल्य की 4 हजार 600 मीट्रिक टन सरसों एवं 5 हजार 3 90 मीट्रिक टन चने की खरीद कर ली गई है।


आँजना ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा 10 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन एवं चना खरीद हेतु 6 लाख 5 हजार 7 50 मीट्रिक टन लक्ष्य स्वीकृत किये गये है। कोटा संभाग में 16 अप्रेल से तथा अन्य संभागों में 1 मई से खरीद आरम्भ हो गई है। देशव्यापी कोरोना कोविड 19 संक्रमण के कारण 22 मार्च से खरीद एवं पंजीकरण कार्य स्थगित कर दिया गया था। राज्य में 1 मई से पुनः पंजीयन आरम्भ कर दिये है।


उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में चना व सरसों के 279 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये थे। कोरोना कोविड 19 संक्रमण निरोधक उपायो एवं केन्द्रों पर किसानों की भीड ना हो इसके लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर 520 और क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये है। इस प्रकार अब सरसों के 799 एवं चने के 799 क्रय केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जहॉ किसान अपने निकटस्थ केन्द्र पर सरसों व चने का विक्रय कर सकते है।


प्रबंध निदेशक राजफैड सुशमा अरोडा ने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6001 प्रातः 9 से 7 बजे तक प्रारम्भ कर दिया गया है जिस पर किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत एवं समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित कॉल सेन्टर पर


rajfed-kisansamadhan@gmail-com पर मेल भेज सकते है।  


 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार