Featured Post
मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें - डोटासरा
- Get link
- Other Apps
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को सीकर जिले केलक्ष्णमगढ़ पंचायत समिति के सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 में 32338.55 लाख रुपये की राशि का सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
शिक्षा
राज्य मंत्री ने
बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में
22 करोड़
रुपये कक्षा -कक्षों
के लिए स्वीकृत हुए
है। 30 करोड़ रूपये
का प्रस्ताव नाबार्ड को
भिजवाया गया है। विभाग
में 96 लाख रुपये
चार दीवारी, कक्षा-कक्षों के लिए
स्वीकृत किए गये है।
बैठक में सदस्य भागीरथ गोदारा ने जाजोद में नाली बनाने, सी.सी सड़क बनवाने, गंदे पानी की निकासी कराने की मांग की। ढोलास में पानी भराव की समस्या का निराकरण करवाने, टीबा की ढ़ाणी में पानी भरने से सड़क क्षतिग्रस्त होने के बारे में बताया। ढोलास से शिवराना का बास में एएनएम का पद स्थापन कराने, ढोलास में उप स्वास्थ्य खोलने, बाटड़नाऊ में पीएचसी का निर्माण कार्य शुरू करवाने, मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना में पंजीकरण करने के लिए शिविर आयोजित करवाने, नरोदड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य खोलने की मांग रखी। बैठक में स्थानीय जनप्रतिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment