Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव ने ली राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में वीसी के माध्यम से  राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।  

इस दौरान उन्होंने सूरतगढ थर्मल पाॅवर की इकाई 8 के निर्माण कार्य को पूरा कर 30 जून तक परिचालन को लेकर चर्चा करने के साथ ही उत्पादन निगम द्वारा 800 मेगावाॅट के सोलर पार्क के विकास की योजना  की भी समीक्षा की । मुख्य सचिव ने बाढ मेें डूबने से बंद हुई राणा प्रताप सागर की कई इकाइयों को फिर से चालु करने की कार्य योजना पर  विस्तार विचार विमर्श किया । गिरल लिग्नाईट पाॅवर प्लांट योजना  के विनिवेश पर भी चर्चा की गई। 

इस अवसर पर  प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार एवं आर के शर्मा, सीएमडी, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार