Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

कोविड-19 के द्वष्टिगत राज्य एवं जिला स्तर पर समितियों का गठन, समितिया हेल्पलाइन नम्बर का 24 घण्टे करेगी संचालन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ, जयपुर द्वारा जनहित याचिका राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन बनाम राज्य सरकार में 28 अप्रेल 2021 को पारित आदेश की पालना सुनिश्चित किये जाने के संबंध में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं न्यायाधिपति संगीत लोढा़ के निर्देशानुसार सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में यहा शुक्रवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी,।

बैठक में राजस्थान के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवगण नें भाग लिया। बैठक में मुख्य न्यायाधिपति इन्दजीत महन्ती की खण्डपीठ द्वारा राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर कोविड-19 की परिस्थितियों के द्वष्टिगत समितियों के गठन के संबंध में निर्देश दिये गये ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त समितिया हेल्पलाइन नम्बर का 24 घण्टे संचालन करेगी, साथ ही नियमित रूप से राज्य सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क करते हुये जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता जैसे पीडित को एम्बुलेन्स उपलब्ध कराना अस्पताल में भर्ती कराना एवं अन्य चिकित्सकीय देखभाल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करेगी।

राज्य प्राधिकरण एवं सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर 24 घण्टे कार्य करेंगे जो राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की बेवसाईटूूूण्तसेंण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।

राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की रोकथाम हेतु अधिकृत अधिकारी गठित समितियों द्वारा रेफर किये गये पीडितों की समस्याओं के निदान हेतु की गयी कार्यवाही का रिकार्ड सधारित करेंगे एवं समिति को अवगत करायगे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार