Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

तीन सदस्यीय समिति की अनुशंसा के आधार पर होगा निजी चिकित्सालयों को रेमडिसिविर एवं टोसिलीजुमेब औषधियों का वितरण - जिला कलक्टर

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने गठित की तीन सदस्यीय समिति, प्रतिदिन करेगी बैठक

निजी चिकित्सालयों को प्रातः 11 बजे तक देनी होगी सीएमएचओ प्रथम कार्यालय को वांछित जानकारी

समिति वास्तविक आवश्यकता की समीक्षा के बाद निर्णय कर करेगी औषधि वितरण की अनुशंसा

जयपर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने निजी चिकित्सालयों को कोविड 19 के उपचार के लिए रेमडिसिविर एवं टोसिलीजुमेब औषधि को न्यायोचित आवश्यकता, उपयोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर उपलब्ध करवाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के सदस्य आपस में समन्वय रखते हुए प्रतिदिन शहर के विभिन्न निजी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों की आवश्यकता के अनुसार रेमडिसिविर एवं टोसिलीजुमेब औषधि वितरण का कार्य करेंगे। 

नेहरा ने बताया कि इस सम्बन्ध में शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके अनुसार जयपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा, सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मेडिसन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.रमन शर्मा एवं प्रोफेसर डॉ.अभिषेक अग्रवाल की तीन सदस्यीय समिति का शनिवार को गठन कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि यह समिति राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (आरएमएसएल) द्वारा उपलब्ध कराई गई रेमडिसिविर एवं टोसिलीजुमेब औषधि के स्टॉक एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा दी गई मांग के अनुसार आपस में चर्चा कर न्यायोचित आवश्यकता, उपायोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर निर्णय कर निजी चिकित्सालयों को रेमडेसिविर एवं टोसिलिजुमेब इंजेक्शन उपलब्ध करवाने का कार्य करेगी। औषधि की मांग करने वाले सभी निजी चिकित्सालयों को प्रातः 11 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम नरोत्तम शर्मा के कार्यालय को उनके यहां उपचाराधीन हर मरीज का एचआरसीटी परीक्षण एवं उपचार का अन्य वांछित रिकॉर्ड प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही यह सूचना भी देना जरूरी होगा कि इन उपचाराधीन मरीजों में से कितने मरीज वेंटीलेटर पर एवं आईसीयू में हैं। 

नेहरा ने बताया कि समिति निजी चिकित्सालयों द्वारा प्रदान किए गए वेंटीलेटर एवं आईसीयू में उनके यहां भर्ती मरीजों से सम्बन्धित हर प्रकरण का मेडिकल रिकॉर्ड देखकर मरीज की चिकित्सकीय स्थिति की गंभीरता की समीक्षा करेगी। उपलब्ध औषधि को इसी परीक्षण के आधार पर मामले की गंभीरता के अनुसार आनुपातिक रूप से वितरित किया जाएगा। अर्थात समिति उसे प्राप्त सभी प्रकरणों की समीक्षा कर गुणावगुण के आधार पर एवं इन दवाओं के उपयोग के लिए लागू मानक प्रोटोकॉल के हिसाब से ही ‘‘केस बाई केस’’ के आधार पर औषधि वितरण का निर्णय लेगी। निर्णय के बाद पूरी पारदर्शिता से दोपहर पश्चात् औषधि का वितरण कर दिया जाएगा। जारी की जाने वाली औषधि समिति की अनुशंसा के बाद ही सम्बन्धित निजी चिकित्सा संस्थान को औषधि भण्डार गृह से उपलब्धता के आधार पर जारी की जाएगी। 

जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि इन औषधियों के वितरण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ.अशोक कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अशोक कुमार प्रति दिन समिति सदस्यों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाए रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के माध्यम से रेमडिसिविर एवं टोसिलीजुमेब औषधियों का प्रतिदिन वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।  

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार