जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर स्वामी ने पूरी दुनिया को अहिंसा, सत्य, त्याग, अपरिग्रह और संयम का संदेश दिया - गहलोत

महावीर जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं...

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

गहलोत ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर स्वामी ने पूरी दुनिया को अहिंसा, सत्य, त्याग, अपरिग्रह और संयम का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं प्राणी मात्र में नैतिकता और सदाचार का संचार करने वाली हैं। भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलकर हम एक स्वस्थ, सद्भावी और सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें। साथ ही इस विकट समय में दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की यथासम्भव मदद के लिए आगे आएं।  

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा