Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

गौशालाओं को अनुदान वितरण की प्रक्रिया अब पारदर्शी और आसान,ऑनलाईन होगी आवेदन व भुगतान प्रक्रिया - गोपालन मंत्री


जयपुर। खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि प्रदेश में गौशालाओं को अनुदान देनेे की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाया गया है। अब गौशाला संचालकों को अनुदान के लिए सरकारी कार्यालयोें तक आना जाना नहीं पड़ेगा बल्कि घर बैठे ही अनुदान के लिए आवेदन कर सकेंगे व आवश्यक औपचारिकताओं के बाद सीधे ही गौशालाओें को अनुदान राशि जारी हो सकेगी।

जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार पिछले कुछ समय से गौशालाओं की अनुदान प्रक्रिया की जटिलताओं और अनावश्यक देरी को दूर कर पारदर्शी और आसान बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। राज्य में 3 हजार से अधिक पात्र गौशालाओं को गोपालन विभाग द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी और सरलीकृत व्यवस्था के तहत कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ही राज्य में इंटीग्रेटेड गोपालन वेब पोर्टल शुरु किया गया है। अब गौशाला संचालक इस पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर या ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों पर समयवद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिला संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर अनुदान राशि जारी की जा सकेगी।
 
मंत्री भाया ने बताया कि नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि अब इस वित्तीय वर्ष में सहायता राशि के लिए वेब एप्लीकेशन पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होेंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के जनवरी से मार्च, 21 तिमाही के लिए 3125 पात्र गौशालाओं को सहायता राशि के रुप में 305 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
 
प्रमोद जैन भाया ने बताया कि सरकार द्वारा सहायता राशि वितरण का वार्षिक कलेण्डर बनाया गया है जिससे समयवद्ध कार्यवाही और अधिकारियों की जबावदेही तय हो सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार