Top News

कांग्रेस द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम से कोरोना मरीजों को मिल रही है बड़ी राहत

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में स्थापित कन्ट्रोल रूम का फोन नम्बर 0141-2361355


जयपुर। राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण मरीजों एवं उनके परजिनों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, उनकी सहायता हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में दिनांक 17 अप्रेल, 2021 को कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर संक्रमित एवं उनके परिजनों की कठिनाईयों को दूर करने हेतु प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित डॉक्टरों की टीम प्रतिदिन 24 घण्टे सेवार्थ कार्यरत है। कोरोना से संक्रमित एवं परजिनों को सम्पर्क हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में स्थापित कन्ट्रोल रूम का फोन नम्बर 0141-2361355 जारी किया गया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम द्वारा आज दिन तक प्रदेशभर के 400 से अधिक गम्भीर कोरोना के मरीजों को अस्पताल में बैड, ऑक्सीजन तथा जीवन रक्षक रेमदेसीविर इंजेक्शन को प्राप्त करने जैसी परेशानियों के लिए सम्पर्क करने पर संक्रमित पीडि़तों की परेशानियों का निवारण किया जा चुका है तथा अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सैंकड़ों व्यक्तियों को उचित परामर्श दिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post