Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

कोविड नियंत्रण में अहम भूमिका निभायें विभाग के अधिकारी - कर्मचारी - परिवहन आयुक्त

- परिवहन आयुक्त ने वीसी के जरिये आरटीओ-डीटीओ को किया प्रोत्साहित
-  सोनी ने कहा "क्राइसिस से ही निकलते है हीरो"


जयपुर। परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने प्रदेश के प्रादेशिक परिवहन और जिला परिवहन अधिकारियों को कोविड नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री सोनी ने सोमवार को परिवहन विभाग मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक है। इसलिए लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मानवता की रक्षा के लिए स्वेच्छा से आगे आकर प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायें। 

सोनी ने आरटीओ और डीटीओ को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गये कार्यों को पूरी शिद्दत के साथ पूर्ण करें। अपनी पूरी क्षमता दिखायें। कोविड नियंत्रण के लिए व्यवस्थाओं पर राउंड द क्लॉक निगरानी रखें। ट्रांजिट कैंपों में जो भी ड्यूटी मिलें, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। श्री सोनी ने कहा कि क्राइसिस से ही हीरो निकलते हैं। इसलिए आरटीओ, डीटीओ कोरोना वॉरियर की भूमिका में आगे आए। 

परिवहन आयुक्त ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले टैंकर, दवाईयों को लाने-ले-जाने वाले वाहनों, एंबुलेंस इत्यादि के निर्बाध व सुगम संचालन के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऎसे वाहनों के संचालन में एक चैकपोस्ट पर ही नहीं बल्कि किसी भी जगह रूकावट नहीं आनी चाहिए। उड़नदस्ते ऎसे वाहनों के संचालन पर निगरानी रखें। राज्य के सीमावर्ती जिलों में कार्यरत परिवहन अधिकारी-कर्मचारी स्वयं का ध्यान रखते हुए सजगता और सतर्कता से कार्यों को संपादित करें।
 
सोनी ने कहा कि गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक परिवहनों में कुल यात्री क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री ही बैठकर यात्रा करें, इसकी सत्त जांच की जायें। साथ ही जन अनुशासन पखवाड़ा में घर पर से कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन कार्यों को बढ़ावा देें। 

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मुख्यालय पर अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची, आकाश तोमर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार