Top News

18 करोड़ कार्यकर्ता चलाएंगे 'अपना बूथ, कोरोना मुक्त' अभियान

नई दिल्ली। देश में कोरोना के सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में पार्टी ने देश भर में अपने करीब 18 करोड़ कार्यकर्ताओं के दम पर बूथ लेवल पर कोरोना मुक्त अभियान चलाने की तैयारी की है। कोरोना से बचाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे। बूथ पर कोई भी कोरोना संक्रमण का केस न आए, इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली स्थित अपने आवास से सभी प्रदेश अध्यक्षों से देश में जनसेवा का बड़ा अभियान चलाने को कहा। जेपी नड्डा ने कहा कि इस समय देश भर में जनजागरण और जनसेवा का अभियान चलाने की जरूरत है। चूंकि भाजपा जैसी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के पास बूथ स्तर पर ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की टीम है, ऐसे में पिछले साल की तरह एक बार फिर से देशव्यापी जनसेवा अभियान चलाया जा सकता है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से परिवारों को मुफ्त में राशन किट बांटा था। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में चला था।

Post a Comment

Previous Post Next Post