Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

निर्भया का यही संदेश - "खुद जियो औरों को भी जीने दो"

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता  मीना ने निर्भया की तरफ से व जयपुर पुलिस की तरफ से समस्त प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें कोरोना की इस भयानक लहर को संक्रमण के इस दौर को खत्म करने के लिए महावीर के सिद्धांत पर चलना होगा। खुद जियो औरों को भी जीने दो  पर अमल करना होगा। इस हेतु बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है। सरकारी गाइडलाइन की पालना करना है। मास्क लगाकर रखना है बिना हाथ धोए भोजन नहीं करना है। खुद को भी बचाना है एवं औरों के जीवन को भी सुरक्षित रखने हेतु समस्त  प्रयास करना है। खुशी उन चीजों में नहीं है जो आप हासिल करते हैं बल्कि उनमें है जो आप देते हैं महावीर के इस विचार को अपने जीवन में उतारना है। गरीबों की मदद करनी है। अपने पड़ोसियों की मदद करनी है, सरकार की मदद करनी है अग्रिम पंक्ति में खड़े हर कोरोना कर्मवीर की मदद करनी है।

लगातार मास्क के लिए लोगो को जागरूक करना है। महावीर भगवान ने संसार को दिया सत्य अहिंसा क्षमा और त्याग का व अनुशासन में रहने का संदेश उसकी वास्तव में आज बहुत जरूरत है। हौसला रखिए, हम ही जीतेंगे बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए कोशिश भी बड़ी करनी चाहिए इसलिए हर  संभव प्रयास करें की सकारात्मक सोच रखें, धैर्य रखें। नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों को समझाएं अपनी जिम्मेदारी समझें हर व्यक्ति की कद्र करे वैक्सीनेशन कराएं। कोरोना से ग्रसित व्यक्ति से लगातार फोन से बात करें। हमने हर जंग हौसलों के दम पर जीती है, इस बार पुनः हमारी परीक्षा है। यह जंग भी हम जीत जाएंगे बस आपका सहयोग चाहिए।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान