Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

‘जान है तो जहान है, इस समय खुद को सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में मनाए जा सकें शादी - समारोह और उत्सव‘

चिकित्सा मंत्री ने आमजन से की अपील...

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अनुशासन का परिचय दें। बेवजह घर से बाहर ना निकलें। मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि ‘जान है तो जहान है‘। इस समय खुद को सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में शादी-समारोह, उत्सव आदि खुशी से मनाए जा सकें। 

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना के संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने और आमजन को बचाने के लिए अगले 15 दिन कड़े कदम उठाने से भी नहीं चूकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 मई तक जनअनुशासन पखवाड़ा चल रहा है। सरकार प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी कर रही है। गृह विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना से ही कोरोना से बचाव संभव है। 

नो मास्क नो मूवमेंट

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वैक्सीन के बराबर ही कारगर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ‘नो मास्क-नो मूवमेंट‘ का सभी को अनिवार्य रूप से हिस्सा बनने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार तो हमें घर भी मास्क का उपयोग करना चाहिए। इसलिए मास्क को वर्तमान में जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। 

स्वास्थ्य ढांचे को लगातार किया जा रहा है मजबूत 

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेशभर में चिकित्सकीय सुविधाओं को तेजी से मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन सप्लाई से लेकर रेमडेसिविर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हम निरंतर केन्द्र सरकार के संपर्क में है। और अपने स्तर पर भी इनका इंतजाम किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सरकारी कोविड केयर सेंटरों और निजी अस्पतालों में बैड्स की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है,जिससे कि प्रत्येक जरुरतमंद को इलाज उपलब्ध कराया जा सके। 

राज्य स्तरीय हैल्पलाइन का उपयोग करें

डॉ शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की सहायतार्थ राज्य स्तरीय हैल्पलाइन 181 उपलब्ध है। जहां से दवाओं की सप्लाई, डायग्नोस्टिक फैसिलिटी, हॉस्पिटल, बैड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर व आक्सीजन आदि के सबंध में सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

टेली कंसल्टेंसी सुविधाओं का लाभ लें

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते हमें कम से कम घर से बाहर निकलना चाहिए। यदि आपको अन्य कोई स्वास्थ्य सबंधी परेशानी है तो आप टेली कंसलटेंसी के जरिए चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि आमजन ई-मित्र के माध्यम से सुबह 8 से 2 बजे तक पंजीकरण कराकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार