Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

शहर में उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग सुनिश्चित करें - नेहरा

चिकित्सालयों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश 

वाणिज्य कर आयुक्त रवि जैन ने आक्सीजन आपूर्ति एवं आजिविका निदेशक  शुचि त्यागी ने बैड की उपलब्धता के सम्बन्ध में किया सम्बोधित

जयपुर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए हैं  कि कोविड 19 के बढते संक्रमण को देखते हुए जयपुर में विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग सुनिष्चित किया जाए। अस्पतालों में उपलब्ध खाली बैड्स की संख्या और ऑक्सीजन की आपूर्ति की पूरी माॅनिटरिंग और ऑडिट की जाए जिससे किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को इन्हें आवश्यकता होते ही उपलब्ध कराया जा सकेगा। वाणिज्य कर आयुक्त रवि जैन ने ऑक्सीजन एवं मिशन निदेशक आजिविका परियोजना शुचि त्यागी ने बैड्स की उपलब्धता सहित  सभी संसाधनों की रीयल टाइम सूचना अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं।  

नेहरा एवं अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न चिकित्सालयों में ऑक्सीजन, बैड एवं अन्य चिकित्सा संसाधनों की माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक में यह निर्देश प्रदान किए। नेहरा ने कहा कि कोविड के कारण शहर के चिकित्सालयों पर अतिरिक्त दवाब पड रहा है, ऐसे में चिकित्सलयों केे प्रबन्धन के साथ समन्वय बनाए रखते हुए सभी नोडल अधिकारी ऑक्सीजन, दवा, बैड, आईसीयू एवं अन्य सुविधाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि शहर में आवष्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं।

वाणिज्य कर आयुक्त रवि जैन ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न ऑक्सीजन उत्पादक फर्मों द्वारा हर 24 में आपूर्ति किए गए ऑक्सीजन सिलेण्डर्स के उपयोग एवं आपूर्ति पर नजर रखी जाए जिससे कही इनका नियमविरूद्ध भण्डारण नहीं किया जा सके। साथ ही आवष्यकता वाले हर व्यक्ति को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिष्चित की जा सके। चिकित्सालयों की आवश्यकता के अनुसार ही उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।

त्यागी ने भी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी चिकित्सालयों द्वारा उपलब्ध बैड्स की संख्या के अपडेशन की माॅनिटरिंग करें। उन्होंने बताया कि यह अपडेषन दिन में तीन बार चिकित्सालय के जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा किया जाएगा। इन आंकड़ो में भिन्नता नहीं आनी चाहिए।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि यह समय परीक्षा का है और सभी नोडल अधिकारी अपने कर्तव्य को सेवा मानकर करें। उन्हें सौंपे गए चिकित्सालयों में जन सामान्य को उपचार के लिए किसी तरह परेशान नहीं होना पड़े, वे स्वयं हर समय इन चिकित्सालयों के निरीक्षण के लिए तैयार रहे और कोई भी समस्या आते ही जल्द से जल्द उसका समाधान करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, चतुर्थ अशोक कुमार, दक्षिण शंकरलाल सैनी एवं नोडल अधिकारी शामिल हुए। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार