राहुल गांधी का आरोप, कोरोना का असली डेटा जनता तक नहीं पहुंचने दे रही केंद्र सरकार

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, बढ़ते संक्रमण के कहर से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराती नजर आ रही है, इस बीच विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर आरोप लगता हुए कहा कि, "रोजगार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही।" राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, "रोजगार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही। महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया।"


दरअसल विपक्ष सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रही है, इससे पहले राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेता भी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं।

हालांकि देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन ,बेड समेत कई अन्य मेडिकल सुविधाओं की कमी होने लगी है।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा