Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी




जयपुर। कोरोना संक्रमण लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इस घातक बीमारी से लोगों की रक्षा करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अब किराना, आटा चक्की, सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ और पशु चारे की दुकानें सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक यानी सिर्फ 5 घंटे खरीदारी के लिए खुलेगी, वहीं ये दुकानें शनिवार और रविवार को बिल्कुल बंद रहेगी। वहीं डेयरी, फल एवं दूध सब्जी की दुकानें व मंडी प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी।

26 अप्रैल से अब सिर्फ मेडिकल-जरूरी काम छोड़कर कोई भी निजी वाहन से राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेगा।

निजी वाहन अब पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही पम्प से ले पाएंगे।

बैंक और बीमा ऑफिस आमजन के लिए सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।

विवाह समारोह में केवल 50 लोगों को आने की अनुमति होगी इसी के साथ शादी से जुड़े कार्यक्रम अब 3 घंटे के भीतर निपटाने होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार