Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से यदि प्रदेश में एक भी मौत हुई तो उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश के भाजपा सांसद जिम्मेदार- खाचरियावास

राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट में ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।

राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, दुख और पीड़ा इस बात की है की महामारी की घड़ी में राजस्थान में बनने वाली ऑक्सीजन केंद्र ने अपने कब्जे में लेकर दूसरे राज्यों को दे दी, राजस्थान के मरीज तड़प रहे हैं। राज्य सरकार के अधिकारी, डॉक्टर मिलजुल कर लोगों को बचाने के लिए जंग लड़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के भाजपा नेता, राजस्थान के 25 सांसद, लोकसभा अध्यक्ष एवं तीन केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री की अपील के बाद भी राजस्थान को उसके हिस्से का ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाना तो दूर की बात है राजस्थान के नेता दिल्ली में केंद्र के बीजेपी नेताओं से जनता के दर्द और उनकी पीड़ा की बात तक नहीं पहुंचा रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि बड़े-बड़े बयान और हिंगे मारने वाले भाजपा नेता लोगों के दर्द और परेशानी को देखते हुए केंद्र की सरकार से ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन जो राजस्थान के हक का मिलना चाहिए था उसके लिए भी राजस्थान की जनता के दर्द को केंद्र तक नहीं पहुंचा रहे हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के भाजपा नेता राजस्थान के सच्चे हमदर्द नहीं है, उन्हें प्रदेश के नागरिकों के दर्द, उनकी टूटती सांसों ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत और नागरिकों की तड़पन से कोई सरोकार नहीं है। राजस्थान की जनता इन भाजपा नेताओं के चेहरे इस विपदा और महामारी में देख चुकी है। यह सिर्फ बयानवीर है। यह केंद्र से बात करने एवं अपने प्रदेश की जनता की इस महामारी में मदद करने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी और प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी या रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण यदि मौतें होती हैं उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के भाजपा नेता जिम्मेदार होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार