Featured Post
कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों की मदद हेतु ‘‘कोरोना सहायता केंद्र’’ स्थापित किए जाएंगे
- Get link
- Other Apps
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आह्वान किया है कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नगर एवं ब्लॉक में स्थित अपने निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या सरकारी डिस्पेन्सरी से समन्वय स्थापित कर कोरोना रोगी और उसके परिजनों की सहायतार्थ सेवाभाव से जुटेंगे। सभी कार्यकर्ता कोरोना महामारी के कारण पीडि़त आमजनता की सेवा और सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही कोरोना मरीजों को जीवन रक्षक दवाओं, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी ना हो, यह सुनिश्चित करेंगे।
डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता एवं समस्त कार्यकर्ता प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिसके तहत् प्रदेशवासियों को कोरोना गाईडलाईन्स की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं मास्क लगाने तथा सैनेटाईजर का उपयोग करने एवं बिना आवश्यकता घर से बाहर ना निकलने हेतु प्रेरित करेंगे तथा कोरोना महामारी से बचाव के उपायों की जानकारी आमजनता को देंगे।
डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस के सभी विधायक एवं विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी तथा लोकसभा चुनाव लड़े सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना सहायता केंद्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी रखेंगे तथा जिले के प्रभारी मंत्री अपने प्रभार क्षेत्रों में कांग्रेस सहायता केंद्रों द्वारा प्राप्त फीडबैक के आधार पर सहायता उपलब्ध करवाएंगे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment