पिंकसिटी प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित, 165 पत्रकारों एवं उनके परिजनों को लगाई गई वेक्सीन

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया।


क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि कोरोना बचाव के लिए सीएमएचओ प्रथम जयपुर नरोतम शर्मा एवं डॉक्टर्स टीम की उपस्थिति में 165 पत्रकारों एवं उनके परिजनों को वेक्सीन लगाई। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन काउण्टर, वेक्सीनेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क अलका सक्सेना, आईएफडब्लूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, उपनिदेशक सूजस के.एल.मीणा, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश  मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने सीएमएचओ नरोतम शर्मा एवं डॉक्टर्स टीम को प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, पूर्व अध्यक्ष किषोर शर्मा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़, वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा, बृजभूषण शर्मा, सुरेन्द्र जैन पारस, कमल जोशी, रिछपाल, प्रदीप लोढ़ा, सुरेष शर्मा, चन्दा सोनी,  सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"