Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

निःशुल्क गेहूं एवं चना का वितरण किया जायेगा 12 जून से

विशेष श्रेणियों के व्यक्तियों को दो माह के गेहूं एवं चना का निःशुल्क वितरण होगा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

 


जयपुर। कोविड-19 महामारी के कारण लॉक डाउन अवधि में प्रदेश में विभिन्न व्यवसायों में दैनिक रूप से कार्य करने वाले लोग अस्थाई रूप से बेरोजगार हो गये उन्हें खाद्यान्न सामग्री प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 37 विशेष श्रेणी निर्धारित की गई थी। अब ऎसी विशेष श्रेणियों के व्यक्तियों को मई एवं जून माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 कि.ग्रा. गेहूं एवं  प्रति परिवार 1 कि.ग्रा. चना का प्रतिमाह निःशुल्क वितरण 12, 13 एवं 14 जून को किया जायेगा।

 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कामधंधे ठप्प होने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी निर्धारित की गई जिनका सर्वे  का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सर्वे के आधार पर प्रदेश में विशेष श्रेणी के नॉन एनएफएसए व्यक्तियों की संख्या लगभग 43 लाख है। 

 

गेहूं का उठाव भारतीय खाद्य निगम से होगा

 

खाद्य मंत्री ने बताया की प्रदेश में विशेष श्रेणी के परिवारों को वितरण किये जाने वाले गेहूं का संबंधित कलक्टरों द्वारा भारतीय खाद्य निगम से 11 जून तक उठाव करना होगा। सर्वे के अनुसार राशन की दुकानवार गेहूं का उप आवंटन किया जायेगा साथ ही प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर दो सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में गेहूं का वितरण होगा।

 

वितरण से पहले एसएमएस किया जायेगा

 

मीणा ने बताया कि गेहूं एवं चना का सभी लाभार्थियों को वितरण से पहले एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रदेश में गेहूं का वितरण करने से पहले फार्म-4 के शेष डाटा में जन-आधार या आधार की सीडिंग तथा ऑफ लाइन सर्वे की ई-मित्र या मोबाईल एप पर एंट्री कराये जाने का हरसम्भव प्रयास किया जावें। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान